10 July 2014

छुहारे का गुणकारी -पाचक अचार

www.goswamirishta.com

भारत में विविध प्रकार के अचार बनाये जाते हैं ,परन्तु छुहारे का अचार काफी गुणकारी होता है | यह अचार पाचक व रुचिवर्द्धक होता है तथा अपच को दूर करता है | इस अचार भोजन के समय या बाद में खा सकते हैं |
अचार बनाने की विधि -----
एक किलो छुहारे लेकर इन्हें नींबू के रस में 5 दिन तक भिगोकर रखें | जब यह फूल जाएँ तो बीज निकल दें तथा निम्नलिखित मिश्रण छुहारों में भर दें |
अंदर भरने का मिश्रण ----- काली मिर्च
************************ पीपल
दालचीनी
तीनों को १००-१००- ग्राम लें |
सौंठ
कालीजीरी
जीरा
इन तीनों को ५०-५० ग्राम की मात्रा में लें तथा कालानमक ३०० ग्राम और चीनी २ किलो लें , सबको एक साथ पीस लें |
बीज निकले हुए छुहारों में उक्त मिश्रण भर लें | इसे एक कांच के मर्तबान में भर कर ऊपर से निम्बू का रस डाल दें | मर्तबान का ढक्क्न उतारकर उसके मुँह पर कपड़ा बांधकर ४-५ दिन धूप में रखें , अचार तैयार हो जायगा |

Photo: छुहारे का गुणकारी -पाचक अचार :-----
-----------------------------------------
       भारत में विविध प्रकार के अचार बनाये जाते हैं ,परन्तु छुहारे का अचार काफी गुणकारी होता है | यह अचार पाचक व रुचिवर्द्धक  होता है तथा अपच को दूर करता है | इस अचार  भोजन के समय या बाद में खा सकते हैं | 
अचार बनाने की विधि -----
एक किलो छुहारे लेकर इन्हें नींबू के रस में 5 दिन तक भिगोकर रखें | जब यह फूल जाएँ तो बीज निकल दें तथा निम्नलिखित मिश्रण छुहारों में भर दें | 
 अंदर भरने का मिश्रण -----          काली मिर्च 
************************         पीपल 
                                   दालचीनी 
                            तीनों को १००-१००- ग्राम लें | 
                                     सौंठ 
                                     कालीजीरी 
                                      जीरा 
                             इन तीनों को ५०-५० ग्राम की मात्रा  में लें  तथा कालानमक ३०० ग्राम और चीनी २ किलो लें , सबको एक साथ पीस लें | 
बीज निकले हुए छुहारों में उक्त मिश्रण भर लें |  इसे एक कांच के मर्तबान में भर कर ऊपर से निम्बू का रस डाल दें |  मर्तबान का ढक्क्न उतारकर उसके मुँह  पर कपड़ा बांधकर ४-५ दिन धूप  में रखें , अचार तैयार हो जायगा |

No comments:

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...